आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ही निकले शराब तस्कर, दिल्ली से दारू लाकर बिहार में कर रहे थे सप्लाई

गोपालगंज

गोपालगंज उत्पाद विभाग ने इनकम टैक्स विभाग के सहायक आयकर आयुक्त को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयकर आयुक्त के साथ उसके ड्राइवर को भी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आयकर विभाग का सहायक आयकर आयुक्त दिल्ली से छपरा के लिए शराब की तस्करी कर रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार इनकम टैक्ट विभाग के सहायक आयकर आयुक्त का नाम राजेश कुमार है। उसने खुद को इनकम टैक्स का सहायक आयकर आयुक्त बताया है। उसके पास से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पहचान पत्र भी मिला है। गिरफ्तार राजेश कुमार का कहना है कि वह दिल्ली में तैनात है।

दिल्ली से शराब लेकर छपरा जा रहे थे
राजेश कुमार दिल्ली से अपने ड्राइवर के साथ लग्जरी कार से छपरा जा रहा था। उसकी कार में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। कार में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का स्टीकर लगा हुआ था। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि शक के आधार पर उत्पाद विभाग की बलथरी टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई कार्टन शराब की बरामदगी हुई है। इसके साथ ही आयकर विभाग के सहायक आयकर आयुक्त राजेश कुमार और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ की जा रही: उत्पाद अधीक्षक
राजेश कुमार मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। फिलहाल नौकरी की वजह से दिल्ली में रहता है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बिहार उत्पाद अधिनियम कानून के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About bheldn

Check Also

टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल की बदलेगी भूमिका? बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है कांग्रेस, इन समीकरणों से चर्चा में है नाम

रायपुर: लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में चुनाव हार चुकी कांग्रेस अपने संगठन में …