बंगाल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16% से ऊपर, देश के ये राज्य भी रेड जोन में

कोलकाता,

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1449 मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.90% पहुंच गया है. इससे पहले रविवार को बंगाल में 2,659 केस सामने आए थे. अब तक राज्य में कोरोना के 20,72,307 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, महामारी से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक राज्य में 21,282 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बंगाल में एक्टिव केस भी बढ़कर 29,583 हो गए हैं. यहां सोमवार को 8,573 सैंपल में 1449 लोग पॉजिटिव मिले है. यह आंकडे़ चौंकाने वाले हैं. वहीं, देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,528 मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह कल की तुलना में 8.3% कम हैं. देश में अब तक कोरोना के 4,37,83,062 मामले सामने आ चुके हैं.

ये देश के सबसे संक्रमित राज्य
देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो तमिलनाडु में 2223, केरल में 2148, पश्चिम बंगाल में 1449 , महाराष्ट्र में 1111 और कर्नाटक में 1108 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केसों में से 51.77% इन्हीं 5 राज्यों में सामने आए हैं. तमिलनाडु में अकेले 14.32% केस मिले हैं. देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कोरोना से देश में कुल 5,25,785 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.47%.हो गया है.

161 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट 6% हुआ
देश में भी पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है. देश में पॉजिटिविटी रेट 161 दिन बाद 6% से अधिक हो गया है. रविवार को देश में कोरोना के 16,935 मामले सामने आए थे. देश में एक्टिव केस भी बढ़कर 1,44,264 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.48% हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58% हो गया है. वहीं, मृत्यु दर 1.20% है.

तेजी से बढ़ रहे वीकली केस
– देश में कोरोना की रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है? इसे वीकली केस के आंकड़ों से समझा जा सकता है. देश में वीकली केस में 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, मौतों की संख्या में 32 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, 11 से 17 जुलाई के बीच 1.28 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 306 मरीजों की मौत हुई है. जबकि, इससे पहले के हफ्ते यानी 4 से 11 जुलाई के बीच 1.20 लाख मामले सामने आए थे और 231 मरीजों की मौत हुई थी.

27 राज्यों में बढ़ रहे केस, 8 में घटे
– देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं, 8 राज्य ऐसे भी हैं, जहां मामलों में कमी आ रही है

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …