लेह हवाई अड्डे के रनवे पर आ गया कुत्ता, गो फर्स्ट विमान को रद्द करनी पड़ी उड़ान

नई दिल्ली

लेह हवाई अड्डे के रनवे पर कुत्ते के आने के कारण मंगलवार को ‘गो फर्स्ट’ के विमान ने उड़ान रद्द कर दी। विमान को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, डीजीसीए के अधिकारियों ने इसे सामान्य घटना बताया।

मंगलवार को ही ‘गो फर्स्ट’ की मुंबई-लेह उड़ान और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के विमानों को इंजन में खामी का सामना करना पड़ा और इन दोनों ही विमानों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ान भरने से रोक दिया। अधिकारियों ने कहा, डीजीसीए घटनाओं की जांच कर रहा है और इंजन में खराबी वाले दोनों विमान नियामक से हरी झंडी मिलने के बाद ही उड़ान भर सकेंगे।

‘गो फर्स्ट’ ने उपरोक्त घटनाओं पर बयान के आग्रह का जवाब नहीं दिया। पिछले एक महीने में भारतीय कंपनियों के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले तीन दिनों में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षा निरीक्षण को लेकर विमानन कंपनियों और मंत्रालय के अधिकारियों व डीजीसीए के अधिकारियों के साथ कई बैठक की हैं।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …