नई दिल्ली,
70 साल की महिला ने 69 साल के शख्स के साथ शादी रचा ली. अब शादी के 7 महीने बाद इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. कपल ने बताया कि वह दोनों एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं और बेडरूम में घंटों तक रोमांस में खोए रहते हैं.कपल ने दावा किया कि वे लोग बेस्ट-क्वालिटी सेक्स एन्जॉय कर रहे हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली सिंथिया केस ने कहा- हां, रोमांस के दौरान हम लोग कई बार बहुत ज्यादा थक जाते हैं.
बता दें कि सिंथिया केस विधवा थीं. वह फाइनेंशियल ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग का काम करती थीं.सिंथिया और क्लार्क की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. ऑनलाइन कनेक्शन के 10 दिनों बाद ही क्लार्क फ्लोरिडा में सिंथिया के घर पहुंच गए.इसके बाद क्लार्क फ्लोरिडा शिफ्ट हो गए. वे सिंथिया और उनके 38 साल के बेटे डैनी के साथ रहते हैं. 9 महीने तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली.
सिंथिया ने कहा- जब तक दोनों पार्टनर्स रोमांस के लिए फिजिकली और मेंटली रेडी रहते हैं, बुढ़ापे में रोमांस एन्जॉय ना कर पाने का कोई कारण नहीं है. दिमाग सबसे बड़ा सेक्शुअल ऑर्गन है. हार मान लेने पर सबकुछ खराब हो जाता है सिंथिया ने माना कि उन दोनों की सेक्स लाइफ के बारे में जानकर कुछ फ्रेंड्स हैरान रह जाते हैं. उन्होंने कहा- उन लोगों को हमसे जलन हो सकती है.