लंदन
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया। मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में बुधवार को उन्होंने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब वह एक काउंटी सीजन में तीन दोहरे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस सीजन पुजारा के तीन दोहरे शतक
231 (403) vs मिडिलसेक्स
203 (334) vs डरहम
201* (387) vs डर्बीशेर
भारत के लिए 96 टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा ने कल यानी मंगलवार को अपना शतक पूरा कर लिया था। आज सुबह 115 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी लगई। लार्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में ससेक्स ने 8 विकेट खोकर 489 रन बना लिए थे। अपनी पारी के दौरान पुजारा ने 19 चौके और 2 छक्के लगाए। टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई है। ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की थी। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे हैं।