चनापोरा हथियार बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर के 9 ठिकानों पर तलाशी, जानें क्या है मामला?

श्रीनगर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर छापेमारी की। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकियों को 23 मई को श्रीनगर के चानापोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर जब्त किया गया था।

बाद में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन को जब्त कर लिया गया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर और उसके आसपास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित मामले में कश्मीर में नौ स्थानों – पांच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में और चार श्रीनगर जिले में छापेमारी की गई।

मामला शुरू में 23 मई को चानापोरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और 18 जून को गहन जांच के लिए एनआईए की ओर से फिर से दर्ज किया गया था। एनआईए ने कहा कि आरोपी और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई। प्रवक्ता ने कहा, ‘मामले में विस्तृत जांच जारी है।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …