आनन्द विहार विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन

भोपाल

आनन्द विहार विद्यालय कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में छात्र -छात्राओं ने बराबरी की हिस्सेदारी में जीत अर्जित की । विद्यालय के छात्र डी लवनेश राव (विज्ञान संकाय) ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर (प्रथम स्थान) विद्यालय को गौरवान्वित किया। योगिता धाकड़ 95 प्रतिशत पर द्वितीय स्थान को रोशन की। सुधांशु शर्मा 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय परिवार को अभिभूत किया। (वाणिज्य संकाय) की छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन सभी को आत्मविभोर कर दिया ।

आकृति जैन ने 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉमर्स ग्रुप को गौरवान्वित किया। साक्षी यादव 91.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं।देवांश गीते और सुष्मिता साहू ने क्रमश: 90.4 प्रतिशत एवं 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए। लगभग 22 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रसन्न विद्यालय प्राचार्य शैलेष झोपे,विद्यालय अध्यक्ष मधु शरण मैडम,वनिता समाज प्रेसिडेंट अर्चना बागची मैडम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

About bheldn

Check Also

सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे— ओरंगाबादकर

— दो सदस्यीय ऑडिटर दल ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) संबंधी किया ऑडिट भेल …