गावस्कर के नाम पर इंग्लैंड का स्टेडियम, पहली बार भारतीय क्रिकेटर को मिलेगा ऐसा सम्मान

इंग्लैंड

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर विश्व क्रिकेट में एक बड़ा चेहरा हैं। अमेरिका के कैंटकी और तंजानिया के जांसीबार के बाद अब इंग्लैंड में भी उन्हें एक बड़ा सम्मान मिला है। इंग्लैंड में एक स्टेडियम के नाम को बदलकर सुनील गावस्कर किया जा रहा है। 23 जुलाई को लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड के एक समारोह में इस स्टेडियम को नया नाम मिलेगा। यह पहली बार है जब इंग्लैंड में किसी क्रिकेट स्टेडियम का भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा जाएगा।

दरअसल लीसेस्टर क्रिकेट के नाम को बदलने की मुहिम भारतीय मूल के सांसद रहे कीथ वाज ने शुरू किया था। कीथ वाज इंग्लैंड में लंबे समय तक सांसद के रूप में लीसेस्टर का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने ही इस मैदान के नाम को बदलकर सुनील गावस्कर करने की कवायद शुरू की।

इस सम्मान पर गावस्कर ने कहा, ‘मैं बहुत ही खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि लीसेस्टर में एक मैदान का नाम मेरे नाम पर रखा जा रहा है। लीसेस्टर संभवतः खेल के सबसे मजबूत समर्थकों वाला शहर है, विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट, और इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।’

वहीं स्टेडियम के नाम में बदलाव को लेकर लीसेस्टर के सांसद रह चुके कीथ ने कहा, ‘हम बेहद ही सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि सुनील गावस्कर ने अपने नाम पर हमें पिच और ग्राउंड का नाम रखने की अनुमति दे दी। वह दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने सालों से अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को खुश करते रहे। वह केवल लिटिल मास्टर नहीं बल्कि इस खेल के ग्रेट मास्टर भी हैं।’

बता दें कि सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के शुरुआती दौर में टीम इंडिया का परचम पूरे विश्व लहराने का काम किया। वह भारत के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था। इसके साथ ही वह लंबे समय तक टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। हालांकि बाद में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। वहीं गावस्कर भारत के लिए कुल 125 टेस्ट मैच खेल जिसमें उन्होंने 34 शतक के साथ 10122 रन बनाए। इस फॉर्मेट में रन बनाने का उनका औसत 51.12 रहा। वहीं उन्होंने 108 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 3092 रन दर्ज है।

About bheldn

Check Also

कप्तानी के चयन में चौंकाएगी केकेआर? 36 साल के खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब डेढ़ महीने से भी कम का …