भेल में ज्वाईन्ट कमेटी की बैठक

भोपाल

प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव के बाद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल में ज्वाईन्ट कमेटी गठन कर लिया गया है । इसमें इंटक के जी संजीवा रेड्डी,ऐटक के एस महादेवन,बीएमएस हरभजन सिंह सिद्दू,स्वतंत्र यूनियन में एम षणमुगम व माइकल बी फर्नाडिस को शामिल किया गया है । वहीं प्रबंधन की और से डायरेक्टर पॉवर यूएस मथारू,जीएम हेड ईसादोर,एजीएम एचआर संतोष कुमार और डीजीएम एचआर प्रवीण चौधरी शामिल रहेंगे । खास बात यह है कि कमेटी में इंटक के 3,ऐटक 1,बीएमएस 1,सीटू 1,एचएमएस 1 और एनएफआईटीयू का 1 प्रतिनिधि शामिल होगा ।

About bheldn

Check Also

रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले का मप्र कार्यकर्ता सम्मेलन रविंद्र भवन में आयोजित किया …