प्रयागराज: BHS स्कूल के सामने बमबाजी, मच गई अफरातफरी

प्रयागराज,

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागरज में शुक्रवार दोपहर स्कूल के सामने दिनदहाड़े बमबाजी की गई. इससे आसपास के लोग डर गए. बमबाजी के बाद बदमाश फरार हो गए. हालांकि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सिविल लाइंस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिविल लाइंस के नामी स्कूल बीएचएस के सामने बदमाशों ने बमबाजी की और वहां से भाग गए. इस दौरान अभिभावकों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस वक्त स्कूल की छुट्टी नहीं हुई थी, जिससे हादसा होने से टल गया. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई. स्कूल प्रशासन ने सिविल लाइंस पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

इस घटना पर बीएचएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के मुख्य द्वार पर अराजक तत्वों ने बम फेंक दिया और फरार हो गए. उस समय बच्चों की छुट्टी होने वाली थी. लेकिन बच्चे बाहर नहीं निकले थे. ये लोग कौन थे पता नहीं. हमने सिविल लाइंस पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now