8.1 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराज्य'जनता के बीच नफरत...' लालू यादव को किस बात का डर! बिना...

‘जनता के बीच नफरत…’ लालू यादव को किस बात का डर! बिना नाम लिए गुस्से में फट पड़े RJD सुप्रीमो

Published on

पटना:

लालू यादव ने अभी हाल में संविधान को लेकर एक विशेष टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग संविधान बदलने पर तुले हुए हैं। लालू यादव ने सीधे एनडीए की नीतियों और बीजेपी पर सवाल खड़ा किया था। लालू यादव ने बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था। वे पूर्व में पीएम मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। जानकार मानते हैं कि पीएम मोदी के परिवार को लेकर किया गया उनका हमला, उल्टा पड़ गया था। उसके बाद पूरे देश में मोदी का परिवार हैशटैग से कैंपेन चला दिया गया था। ध्यान रहे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में चायवाला प्रधानमंत्री बनेगा, इस तरह के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया था। लालू ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है।

गुस्से में लालू
लालू यादव ने इशारों में प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। लालू यादव ने कहा है कि बीजेपी झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय सौहार्द बराबरी समाप्त करना चाहती है। लालू ने इस दौरान कई अन्य मुद्दों को भी उठाया है। लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोक लाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

एक्स पर किया पोस्ट
लालू यादव लगातार इन दिनों सारण में कैंप कर रहे हैं। अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव में विजयी बनाने के लिए कैंपेन करने में जुटे हुए हैं। लालू यादव लगातार मुखर हैं। लोगों से रोहिणी को सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने दो पैराग्राफ के अपनी लिखी बातों में गुस्सा दिखाया है। लालू यादव ने बिना किसी का नाम लिए ये हमला किया है। जानकार मानते हैं कि लालू यादव पीएम मोदी को लेकर संभलकर बोल रहे हैं। लालू परिवार पर अभी बहुत सारे मामले चल रहे हैं। ईडी और सीबीआई दोनों जांच कर रही है। लालू यादव फिलहाल बिहार में हैं और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ करते हुए रोहिणी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

लालू का सियासी प्रहार
उन्होंने आगे लिखा कि हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा। यह गांधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी। लालू यादव के इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं। हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सैकड़ों लोगों ने उसे रिपोस्ट किया है। कुल मिलाकर लालू यादव पूरी तरह एक्शन में हैं और लगातार हमले कर रहे हैं।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...