बुजुर्ग महिला ने घर में दी थी पनाह, बेटे पर लगा 21 वर्षीय युवती से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल

मध्य प्रदेश के भोपाल में 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना नजीराबाद थाना इलाके का है। बताया जा रहा कि युवती एक मंदिर में पूजा के लिए गई थी। वहां से लौटने के दौरान एक बुजुर्ग महिला से मिली, जिससे युवती ने अपने घर का रास्ता पूछा। हालांकि, शाम ज्यादा होने और कोई सवारी नहीं मिलने पर बुजुर्ग महिला ने उसे रात को घर पर ही रहने को कहा। पीड़िता ने आरोप लगाय कि इसी बीच बुजुर्ग महिला के बेटे ने बुधवार-गुरुवार की देर रात में उसके साथ रेप किया।

नजीराबाद थाने में दर्ज हुआ मामला
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि शाजापुर की रहने वाली पीड़िता ने एक शख्स पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार को वह इलाके के देवपुरा मंदिर में पूजा अर्चना करने आई थी। शाम करीब 5 बजे वो घर लौट रही थी। तभी उसने देखा कि एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर सफाई कर रही है।

पीड़िता ने बताई पूरी वारदात
पीड़िता ने बताया कि उसने बुजुर्ग महिला से अपने घर जाने का रास्ता पूछा। उसने ये भी बताया कि वो इस इलाके में नई है। इस पर शाम ज्यादा होने की वजह से बुजुर्ग महिला ने उसे रात अपने ही घर में रुकने के लिए कहा। एसएचओ सिंह ने कहा, जब महिला को पता चला कि पीड़िता क्षेत्र में नई है, तो उसने उसे रात में अपने पास रहने के लिए कहा क्योंकि देर रात कोई सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं होगा।

बुजुर्ग महिला ने दी घर में पनाह, बेटे पर लगा रेप का आरोप
एसएचओ ने कहा कि तड़के करीब दो बजे बुजुर्ग महिला के बेटे ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर युवती के कथित तौर पर दुष्कर्म किया। अगली सुबह जब पीड़िता ने घटना की शिकायत आरोपी की मां से की तो उसने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने नजीराबाद थाने में संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About bheldn

Check Also

‘लोकतंत्र का गला घोंट रही है केंद्र सरकार…’, सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में अंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी के …