पांचवीं मंजिल से गिरी बच्ची, हवा में ही ‘सुपरहीरो’ ने कर लिया कैच!

नई दिल्‍ली ,

एक शख्‍स उस समय हीरो बन गया, जब उसने पांचवे फ्लोर से गिरी दो साल की मासूम लड़की को जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर लोग अब उसे ‘सुपरहीरो’ कह रहे हैं. यह मामला चीन में सामने आया है. इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

झेझियांग प्रांत के निवासी 31 साल के शेन डॉन्‍ग तोंगजियांग में अपनी कार पार्किंग कर सड़क से गुजर रहे थे. वह पास के ही एक बैंक में काम करते हैं. कार पार्क करने के बाद उन्‍होंने एक जोरदार आवाज सुनी. एक छोटी बच्‍ची स्‍टील की छत पर आ गिरी. इसके बाद वह पहली मंजिल के किनारे पर आकर गिरी. वह नीचे सड़क पर गिरती, उससे पहले ही शेन ने इस लड़की को हवा में ही पकड़ लिया.

शेन ने Qianjiang Evening News से बात करते हुए कहा, जब वह पहली मंजिल की टैरेस के किनारे पर आकर गिरी, तब तक उन्‍हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह कोई बच्‍ची है. शेन ने कहा कि वह लकी रहे कि उन्‍होंने समय पर बच्‍ची को पकड़ लिया. अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो वह बहुत ही खराब महसूस करते. वैसे यह बात सही भी है कि अगर शेन मौके पर नहीं होते तो बच्‍ची के साथ कुछ भी हो सकता था. गनीमत यह भी रही कि बच्‍ची सीधे नीचे नहीं गिरी.

इस चौंकाने वाली घटना का फुटेज स्‍थानीय पुलिस ने Weibo पर जारी किया है. Weibo माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट Twitter का चीनी वर्जन है. जिस तरह शेन ने इस नन्‍ही मासूम की जान बचाई. उसका वीडियो सामने आने के बाद Weibo यूजर्स उन्‍हें ‘सुपरहीरो’ करार दे रहे हैं. इस हादसे में लड़की घायल हो गई है.लड़की के पैर और फेफड़े में चोट आई है. लड़की का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं शेन का मोबाइल भी बच्‍ची को पकड़ते हुए टूट गया.

About bheldn

Check Also

ग्रीस-अमेरिका में फाइनल हुई F-35 डील, तुर्की को बड़ा झटका, मुंह ताकते रहे ‘खलीफा’ एर्दोगन

एथेंस: ग्रीस और अमेरिका में एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील लगभग फाइनल हो गई है। …