लोग चाहते हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान सस्ते हों… महंगाई की बहस के बीच RSS का बड़ा बयान

नई दिल्ली

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने शनिवार को कहा कि मुद्रास्फीति और खाद्य कीमतों के बीच संबंध पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और इस बात पर जोर दिया कि लोग चाहते हैं कि भोजन, कपड़े और आवास सस्ती हो क्योंकि वे बुनियादी आवश्यकताएं हैं। होसबले ने भारत को कृषि में आत्मनिर्भर बनाने का श्रेय आज तक की सभी सरकारों को दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि हालांकि जरूरी चीजें सभी के लिए सस्ती होनी चाहिए, लेकिन किसानों को इसका खामियाजा नहीं उठाना चाहिए।

About bheldn

Check Also

भारत भी नहीं रहेगा अछूता, कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप का बदल गया है मूड, क्‍यों बढ़ी मोदी सरकार की बेचैनी?

नई दिल्‍ली कुर्सी पर बैठते ही डोनाल्‍ड ट्रंप बदले-बदले नजर आने लगे हैं। पहले माना …