रामपुर
समाजवादी नेता और रामपुर से विधायक आजम खान ने योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग की है कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा फिर से मुहैया कराई जाए। आजम खान ने खुद को और अपने परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया है। आजम खान को इस समय वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
आजम खान ने शनिवार को कहा, ‘मुझे और मेरे परिवार को बहुत धमकियां मिल रही हैं। मैं यूपी सरकार से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दे। इस समय मुझे वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है।’
आजम खान को मिली हुई जेड कैटिगरी की सुरक्षा उस समय वापस ले ली गई थी जब साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई थी। इस समय आजम खान पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रामपुर लौटे हैं। आजम खान करीब दो साल से जेल में बंद थे।