ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा छतरपुर जिले की रहने वाली है और वह ग्वालियर में एमफिल की पढ़ाई कर रही है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि कॉलेज का प्रोफेसर फेल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और इस दौरान उसने न्यूड वीडियो भी बना लिए और बाद में न्यूड वीडियो के जरिए लगातार धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। जब छात्रा की शादी हो गई तो प्रोफ़ेसर ने उसपर कई बार मिलने का दबाव डाला, जब उसने विरोध किया तो प्रोफ़ेसर ने उसके पति के मोबाइल पर पीड़िता की न्यूड वीडियो भेज दिए। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल छतरपुर जिले की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अंगद सिंह से हुई। एक दिन प्रोफेसर अंगद ने उसे फेल करने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान आरोपी प्रोफेसर ने उसका वीडियो भी बना लिया। उसके बाद आरोपी प्रोफेसर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
पति को भेज दिए न्यूड वीडियो
कुछ समय बाद पीड़ित छात्रा की शादी हो गई लेकिन कॉलेज का आरोपी प्रोफेसर अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसके बाद आरोपी प्रोफेसर पीड़िता को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाता रहा। जब उसने इसका विरोध किया तो प्रोफ़ेसर ने पिता के न्यूड वीडियो उसके पति को भेज दिए। जब इस बात की जानकारी पीड़िता के पति को लगी तो उसके बाद पति ने उसे तलाक ले लिया। प्रोफेसर की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।