टोक्यो
जापान में क्यूशू द्वीप समूह पर स्थित सकूराजिमा ज्वालामुखी एक बार फिर से खतरनाक तरीके से धधक उठा है। इस ज्वालामुखी में रविवार को लावा निकलने के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। ज्वालामुखी विस्फोट को देखते हुए उच्चतम स्तर का अलर्ट लेवल 5 जारी किया गया है। इस विस्फोट से जापानी अधिकारियों की टेंशन इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि उससे कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक परमाणु रिएक्टर मौजूद है।
जापान के मौसम विभाग ने कहा है कि यह ज्वालामुखी रविवार को रात में स्थानीय समयानुसार करीब 8 बजकर 5 मिनट पर भड़का। जापानी एजेंसी के निगरानी कैमरे ने दिखाया कि धुएं का गुबार या राख ज्वालामुखी से निकल रही है। मौसम विभाग ने लेवल 5 का अलर्ट जारी करके लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया है। यही नहीं कागोशिमा प्रांत और कागोशिमा शहर के लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें।
On the Japanese island of #Kyushu there was an eruption of the volcano Sakurajima.
Ash column rises to a height of 2.5 km. In the nearby cities declared the maximum level of danger. pic.twitter.com/PK0sXKuLT4
— NEXTA (@nexta_tv) July 24, 2022
परमाणु पावर प्लांट में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं
जापान की परमाणु नियामक संस्था ने कहा है कि पास में स्थित परमाणु पावर प्लांट में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं देखी गई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक सकूरजिमा ज्वालामुखी जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में शामिल है। इससे पहले हालिया दशकों में इस ज्वालामुखी में कई बार विस्फोट हो चुका है। यह इससे पहले जनवरी में भड़का था और कई किलोमीटर दूर तक हवा में राख के बादल फैल गए थे।
यह ज्वालामुखी कागोशिमा प्रांत में स्थित है जो जापान के दक्षिणी हिस्से में है। ज्वालामुखी विशेषज्ञ रॉबिन जॉर्ज एंड्रीव ने कहा कि यह पूरा इलाका ज्वालामुखी विस्फोट के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि खतरे का इलाका ज्वालामुखी की सक्रियता पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में लोगों को ज्वालामुखी विस्फोट से बचाव के बारे में ट्रेनिंग दी गई है। यही नहीं वहां अक्सर ड्रिल भी कराई जाती है। जापान का यह ज्वालामुखी दुनिया के सबसे ज्यादा निगरानी वाले ज्वालामुखी में शामिल है।