फडणवीस की ‘लाउडस्पीकर’ वाली बात पर भड़के राउत, बोले- शिवसैनिकों के आंसुओं में बह जाएगी सरकार

मुंबई

महाराष्ट्र भाजपा चीफ चंद्रकांत पाटिल की बात की तारीफ करते हुए संजय राउत ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने रविवार को कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का दोहरा रवैया देखकर लगता है कि इसका आधार मजबूत नहीं है और यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार अपने अंतरविरोध के चलते ही गिर जाएगी।

भाजपा की तरह लाउडस्पीकर पर डेट नहीं देंगेः राउत
राउत ने कहा, ‘हम भारतीय जनता पार्टी की तरह लाउडस्पीकर पर तारीख नहीं देंगे। लेकिन यह सरकार निश्चित रूप से लंबे समय तक चलने वाली नहीं है।’ शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने कहा कि शिंदे सरकार के गठन के लगभग एक महीने बाद भी किसी विभाग का आवंटन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा ‘चोरी छिपे बनाई गई दोहरा रवैया रखने वाली यह सरकार अपने ही अंतर्विरोध से गिर जाएगी। इस सरकार की नींव नहीं मजबूत है।’

क्यों कही लाउडस्पीकर वाली बात
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि पार्टी ने (पूर्व मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस के बजाय शिवसेना के बागी नेता शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का भारी मन से निर्णय लिया था। फडणवीस द्वारा राउत को एक ऐसा ‘लाउडस्पीकर’ बताने जिससे लोग ऊब गए हैं, शिवसेना सांसद ने कहा कि उनका ‘लाउडस्पीकर महाराष्ट्र के लोगों की आवाज है’ और वह उनके विचारों को प्रकट करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि फडणवीस भी मेरा लाउडस्पीकर सुनते हैं। हमें जो कुछ कहने की जरूरत होती है निर्भीक होकर कहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शिवसेना का लाउडस्पीकर 56 वर्षों से बज रहा है और लोग हमेशा यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि यह क्या बोल रहा है। शिवसेना नेता ने कहा, ‘आप अपनी सरकार को देखिए। आप दिल्ली कितनी बार जाते हैं? एक महीने बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।’

शिवसेना के साथ पूर्व में भाजपा के सरकार बनाने संबंधी फडणवीस के बयान को लेकर राउत ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया, ‘वह किस शिवसेना की बात कर रहे हैं? क्या (पार्टी संस्थापक) बालासाहेब और उद्धव ठाकरे के बिना शिवसेना हो सकती है? उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों और महाराष्ट्र के लोगों में इसे लेकर रोष है कि बालासाहेब के बेटे को धोखा दिया गया और मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। राउत ने कहा, ‘शिवसैनिकों के गुस्से और आंसुओं में यह सरकार बह जाएगी।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …