नोएडा में आवारा कुत्तों का इतना खौफ, गाजियाबाद की SDM को भी काट खाया

नोएडा

दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर आवारा कुत्ते के काटे जाने का मामला सामने आया है। इस बार शिकार कोई आम जन नहीं बल्कि गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह हुई हैं। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में रह रहीं गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह को आज सुबह एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटे जाने से एसडीएम गाजियाबाद घायल हो गई हैं।

शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग कैचर ने कार्रवाई करते हुए कुत्ते को पकड़ कर ले जाने की तैयारी की, लेकिन इस बीच कुत्ते को ले जाने की बात पर कुछ डॉग लवर्स ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

नोएडा में आवारा कुत्तों का है खौफ
बता दें अभी पिछले सप्ताह ही नोएडा की एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में घर से बाहर निकली महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया था। इस हमले से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी। वहीं उससे पहले सामने आए एक मामले में सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने एक बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया था। कुत्ते के काटने के बाद सोसाइटी के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …