RIL के शेयरों में आज 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, नतीजे के बाद बिकवाली तेज

नई दिल्ली,

पिछले सप्ताह की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही गिर गया. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है. सबसे बड़ा मार्केट कैप रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के शेयर में बड़ी गिरावट आई है. कंपनी के शेयर आज सुबह 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ 2,410.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पॉजिटिव आए हैं. इसके बावजूद कंपनी के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. रिलायंस के शेयरों में गिरावट का बेंचमार्क इंडेक्स को डाउन करने में बड़ा हाथ रहा.

तीन हफ्तों में सबसे अधिक गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज सुबह 2,469 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसके शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, ये तीन हफ्तों में सबसे ज्यादा है. आज रिलायंस के शेयर अब तक सबसे नीचे 2,403 तक जा चुका है. हालांकि, इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है. 10.19 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.14 फीसदी और 78.55 अंकों की गिरावट के साथ 2424 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

तिमाही के नतीजे शानदार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी के ऑयल एंड केमिकल सेक्टर से लेकर रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अप्रैल- जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 17,955 करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से होने वाली आमदनी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये 54.5 फीसदी बढ़कर 2, 23,113 करोड़ रुपये रहा है.

पहले सेशन में ही बिखरा बाजार
पिछले सप्ताह की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ ओपन हुआ. सुबह 09:16 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 118.64 अंक (0.21%) टूटकर 55953.59 पर आ गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) 29.60 अंक (0.18%) डाउन होकर 16689.90 हो गया. पहले सेशन में लगभग 1239 शेयरो में तेजी आई है, जबकि 774 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार तक भारतीय शेयर बाजार में लगातार 4 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही थी. घरेलू शेयर बाजार में आज ग्लोबल मार्केट के संकेत नजर आ रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

About bheldn

Check Also

पहले बजट का झटका… अब ग्लोबल मार्केट में भूचाल, खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, बिखर गए ये 10 स्टॉक

नई दिल्ली, शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर ओपन हुआ. सुबह जैसे ही …