भेल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों की वर्किंग-डे को लेकर बैठक बेनतीजा

-एचएमएस,ऐबू व सीटू की न तो बीएमएस व इंटक की हां

भोपाल

प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव के बाद पहली बार भेल प्रबंधन ने 31 जुलाई रविवार को यानी अवकाश के दिन कारखाने में वर्किंग-डे करने के मामले को लेकर सोमवार को बैठक आहूत की । इस बैठक में बीएमएस, एचएमएस, ऐबू, सीटू और इंटक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । प्रबंधन इस वर्किंग-डे के बदले में 3 अगस्त को अवकाश देने की बात कर रहा है । इसके लिये बीएमएस और इंटक के प्रतिनिधि जहां हां कर रहे हैं तो एचएमएस ,ऐबू और सीटू के प्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं ।

इन तीनों यूनियनों का कहना है कि पहले कर्मचारियों को इंसेटिव और टी-3 के मामले की बात करें फिर वर्किंग-डे की । ऐसे में बैठक में प्रबंधन कोई फैसला नहीं ले सका । संभवत: अगली बैठक के बाद ही फैसला हो सकेगा । प्रबंधन की और से एजीएम विनय कुमार एवं एजीएम आरिफ सिद्दीकी और यूनियन एचएमएस की और से हेमंत सिंह,जितेन्द्र सक्सेना व सेंथिल कुमार और ऐबू के सत्येंद्र कुमार, सचिव एवं मीडिया प्रभारी आशीष सोनी व बीएमएस,इंटक व सीटू प्रतिनिधि भी शामिल हुये ।

About bheldn

Check Also

मंत्री कृष्णा गौर ने यादव अहीर समाज धर्मशाला का लोकार्पण किया

भोपाल। मंत्री कृष्णा गौर ने ग्राम सांवतखेड़ी (लक्ष्मीपुर) में यादव अहीर समाज धर्मशाला का लोकार्पण …