कोलकाता
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक महिला स्कूल टीचर को निर्वस्त्र करके मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा के परिजनों ने टीचर के कॉमन रूम में घुसकर महिला टीचर के साथ अभद्रता की और उनके कपड़े उतारकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीचर ने गुरुवार को क्लास न अटेंड करने पर छात्रा को थप्पड़ मारा था।
घटना दक्षिण दिनाजपुर जिला स्थित त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल की है। यहां एक महिला टीचर ने क्लास न अटेंड करने पर अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा को थप्पड़ मारा था। इसके विरोध में छात्रा के परिजन शुक्रवार को स्कूल में आ धमके। उन्होंने हेडमास्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे टीचर के कॉमन रूम में गए और महिला टीचर के साथ मारपीट की।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम स्कूल पहुंची। बाद में स्कूल टीचरों के ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा का आश्वासन देकर स्थित को शांत कराया। पुलिस ने स्कूल अथॉरिटी की तरफ से दर्ज शिकायत के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया।
खबर के मुताबिक, कक्षा 9 की अल्पसंख्यक समाज की लड़की को टीचर ने डांटा था जिसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में घुस गए और टीचर ने अभद्रता की। विरोध करने पर महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई की। मामले में 35 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और 4 गिरफ्तार हो चुके हैं।एसपी दक्षिण दिनाजपुर राहुल डे ने कहा, ‘हमें 24 जुलाई को मामले की शिकायत मिली है। चार आरोपी उसी दिन गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले की जांच जारी है।’
घटना को लेकर राजनीति
इस घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीचर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘लड़की के परिवार ने दो सौ लोगों के साथ मिलकर स्कूल पर हमला बोला और पुलिस के पास केस दर्ज करने का साहस नहीं है। जब स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सड़कें जाम की, तब पुलिस ने 35 नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।’