AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी-पेपर आसन की ओर उछालने पर हुआ एक्शन

नई दिल्ली,

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में ये एक्शन हुआ है. संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि आप सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे. इस दौरान उन पर नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने का आरोप है. संजय सिंह को इस सप्ताह की कार्यवाही के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.

About bheldn

Check Also

18वें सीजन में जाकर पूरा हुआ 2008 का बदला, अपने ही खिलाड़ी ने केकेआर के हार की कहानी लिखी

कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया है। डिफेडिंग …