नई दिल्ली,
एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान ने बंगाल की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है. मिथुन ने दावा किया कि ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. इसके बाद TMC ने पलटवार करते हुए मिथुन चक्रवर्ती को मानसिक रूप से बीमार तक कह दिया. यह भी कहा गया कि मिथुन सपना देख रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए आज मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, ‘क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इस समय 38 TMC विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे (हमारे संपर्क में) हैं.’ यहां मिथुन ने दावा किया था कि बंगाल में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति हो सकती है और उद्धव ठाकरे की तरह ममता सरकार खतरे में आ सकती है.
इस बयान को TMC सांसद शांतनु ने बकवास बताकर खारिज कर दिया. वह आगे बोले, ‘मैंने सुना कि पिछले दिनों मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बीमारी शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक है. दिक्कत यह भी है कि उनको राजनीति के बारे में जानकारी नहीं है.’
शांतनु ने आगे कहा कि बंगाल में उनकी इस बात पर कोई भी भरोसा नहीं करेगा. वहीं TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि मिथुन दा अच्छे एक्टर हैं. अभिनेता और कलाकार बहुत सपने देख सकते हैं. हम आम आदमी हैं, हमें इतने सपने नहीं आते लेकिन अभिनेताओं को काफी आते हैं. हम मिथुन चक्रवर्ती को और उनके सपनों को शुभकामनाएं देते हैं.