विशाखापट्टनम
आरके बीच पर शादीशुदा महिला के लापता होने के मामले में अजीब ट्विस्ट आ गया है। जिस महिला को बताया जा रहा था कि वह समंदर में डूब गई है उसका मोबाइल कॉल डेटा संकेत दे रहा है कि वह बेंगलुरु में है। आर साई प्रिया नाम की महिला ने अपने मां-बाप को मेसेज किया है कि वह सुरक्षित है और जल्द ही घर लौटेगी। बता दें कि महिला के गायब होने के बाद समंदर में उसके शव को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी।
तीन दिन पहले 23 साल की साई प्रिया अपने पति श्रीनिवास के साथ आरके बीच पर गई थी। वह संजीवैया नगर की रहने वाली है। उनके पति एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पत्नी के पानी में डूबने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि दोनों थोड़ी देर के लिए अलग हुए। साई प्रिया समंदर की तरफ गई थी लेकिन लौटकर वापस नहीं आई।
सूत्रों का कहना है कि श्रीनिवास और प्रिया की शादी दो साल पहले हुई थी। प्रिया कंप्यूटर कोचिंग के नाम पर विशाखापट्टनम में रहती थी। वे दोनों एक दूसरे से खुश नहीं रहते थे। शिकायत दर्ज कराने के बाद सिटी मेयर और डिप्टी मेयर ने इस मामले में ध्यान दिया और प्रिया की तलाश के नेवी के एक चॉपर को भी लगाया गया। हालांकि समंदर में कुछ हासिल नहीं हुआ।
सूत्रों का कहना है कि इस सर्च ऑपरेशन में प्रशासन ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।लेकिन महिला का पता बेंगलुरु में चला। पहले पुलिस को उसके मोबाइल का डेटा नेल्लोर में मिला। इसके बाद उसने मेसेज भेजकर पैरंट्स को बताया कि वह बेंगलुरु में है। पुलिस का कहना हैकि बेंगलुरु से लौटने के बाद आगे की जांच की जाएगी। वह नाबालिग नहीं है औऱ अपनी इच्छा से गई थी इसलिए वजह को जानना जरूरी है।