PUBG के बाद अब भारत में बैन हुआ BGMI? प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब

नई दिल्ली,

मोबाइल गेमर्स इस खबर से निराश हो सकते हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. यानी इसे फिलहाल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. गौरतलब है कि भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद इसे लॉन्च किया गया था.

गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से एक साथ इस ऐप का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या कंपनी कोई बड़ा अपडेट लेकर आएगी या फिर इस गेम को भी PUBG Mobile की तरह भारत से बैन किया जाएगा. हालांकि थर्ड पार्टी एपीके वेबसाइट से इसे अभी भी एंड्रॉयड में डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन iPhone में इसे किसी भी तरह डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.

BGMI भी उसी Krafton Inc नाम की कंपनी के तहत आता है जिसके तहत PUBG Mobile आता है. दिलचस्प ये है कि हाल ही में साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने कहा है कि कंपनी ने भारत में अब तक 100 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा का निवेश किया है. आने वाले कुछ समय में कंपनी का भारत में निवेश 140 मिलियन डॉलर्स तक हो जाएगा.

About bheldn

Check Also

TRAI के मैंडेट के बाद नए रिचार्ज हुए लॉन्च, कंपनियों ने बंद किए ‘वैल्यू प्लान्स’

नई दिल्ली, TRAI के मैंडेट के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर …