Fed ने बढ़ाई 0.75% ब्याज दरें, अमेरिकी Tech कंपनियों में तूफानी तेजी

नई दिल्ली,

अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दर को फिर से बढ़ाने का ऐलान किया है. इस बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है. तमाम एनालिस्ट ब्याज दर में इतनी ही बढ़ोतरी का अनुमान जाहिर कर रहे थे. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दर बढ़ाने की रफ्तार को लेकर इन्वेस्टर्स की चिंता दूर कर दी. इसका सीधा फायदा टेक शेयरों को हुआ और बुधवार को नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में दो साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली.

दो साल के उच्च स्तर पर इंडेक्स
बुधवार के कारोबार में नास्डैक कंपोजिट में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. यह टेक फोकस्ड इंडेक्स में अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है. इंडेक्स को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंकसमेत अन्य टेक कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से भी मदद मिली. दूसरी ओर S&P 500 ग्रोथ इंडेक्स में 3.9 फीसदी की तेजी आई. यह इस सूचकांक की अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है. यह सूचकांक 08 जून के बाद सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ.

ऐसे बढ़ी हैं अमेरिका में ब्याज दरें
फेडरल रिजर्व ने दो दिनों की बैठक के बाद बुधवार को ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया. फेडरल रिजर्व इससे पहलेभी तीन बार ब्याज दर को बढ़ा चुका है. पहली बार अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने इस साल मार्च में ब्याज दर को बढ़ाया था. उसके बाद मई में दूसरी बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई. फेडरल रिजर्व ने पिछले महीने यानी जून में भी ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कमेंट ने इन्वेस्टर्स को जरूरी राहत दी.

पॉवेल के कमेंट ने दी इन्वेस्टर्स को राहत
इन्वेस्टर्स इस बात को लेकर परेशान थे कि अगर फेडरल रिजर्व आक्रामक तरीके से ब्याज दर को बढ़ाता रहा तो अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है. पॉवेल के कमेंट के बाद Leuthold Group के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट Jim Paulsen ने कहा, ‘उन्होंने सितंबर में होने वाली बैठक में ब्याज दर फिर बढ़ाने को लेकर कोई साफ इशारा नहीं किया.’ वहीं Chase Investment Counsel के प्रेसिडेंट Peter Tuz ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने ऐसा बयान दिया, जिसकी उम्मीद पहले से ही थी. दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे.

इन बड़े टेक शेयरों में भारी तेजी
अमेरिकी बाजार में बुधवार को मजबूती का रुख रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 4.06 फीसदी की शानदार उछाल देखने को मिली थी. नास्डैक में यह करीब दो साल की सबसे बड़ी तेजी है. एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 2.62 फीसदी उछलकर बंद हुआ था. माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 6.7 फीसदी की उछाल देखने को मिली. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 7.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए.

About bheldn

Check Also

राजस्थान में BJP के वरिष्ठ नेताओं में घमासान, जयपुर शहर सहित 17 जिलों में जिलाध्यक्ष का चुनाव अटका

जयपुर: कहने तो सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता गुटबाजी से इनकार करते हुए एकजुट होने …