MP: पंचायत चुनाव में BJP का परचम, 51 जिलों में से 41 पर भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष

भोपाल,

2023 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में हुए निकाय और अब पंचायत चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया है. मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से 41 पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष तो 10 पर कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Exclusive बातचीत में इसे डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि बताया. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बताया. सीएम शिवराज ने कहा कि ये निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे 2023 में बीजेपी की प्रचंड जीत की अग्रसर करेंगे.

निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे….
– 51 में से 41 जिलों में BJP के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए, 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा.
– 313 जनपद पंचायतों (1 सीट पर कोर्ट स्टे) में से 227 पर BJP और 65 पर कांग्रेस और 21 पर अन्य का कब्जा रहा.
– 22 हजार 924 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 613 पर बीजेपी समर्थकों की जीत हुई.
– 16 नगर निगम में 9 पर बीजेपी का महापौर और 5 पर कांग्रेस, 1 पर आम आदमी पार्टी और 1 निर्दलीय महापौर विजयी हुए.

भले ही शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि पिछली बार प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में कब्जा करने वाली बीजेपी के हाथ से इस बार 7 सीटें फिसल गईं. पार्टी को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली.

About bheldn

Check Also

एक अफसर से हनीट्रैप… रशियन बताकर रूम में भेज दी थी उज्बेकिस्तानी गर्ल, वो अंतरंग पल रिकॉर्ड कर लाई

भोपाल , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अफसर …