कोलकाता
बंगाल सरकार के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने गुरुवार को ईडी की पूछताछ में चौंकाने वाला बयान दिया है। अर्पिता ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनके कोलकाता के दो अपार्टमेंट में बुधवार को 27.9 करोड़ रुपये की इतनी रकम और कीमती सामान रखा गया है, जिसकी गिनती के लिए 13 घंटे की जरूरत है। अर्पिता ने ईडी से पूछताछ में बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अर्पिता ने अधिकारियों से पूछताछ में कहा कि पार्थ चटर्जी मुझे कभी भी ‘बंद कमरों’ में जाने ही नहीं देते थे।
बेतहाशा कैश और जूलरी बरामद
बेलघोरिया के क्लब टाउन हाइट्स में अर्पिता के फ्लैट के एक बेडरूम और एक अटैच्ड वॉशरूम में भारी मात्रा में छिपाई गई नकदी और 4.3 करोड़ रुपये के आभूषण मिले, जो ईडी ने हाल ही में छापे के दौरान जब्त किए थे। यह कार्रवाई एजेंसी ने 21.9 करोड़ रुपये, 54 लाख रुपये जब्त करने के छह दिन बाद की है। दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज में मॉडल के फ्लैट से विदेशी मुद्रा के साथ ही 74 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया गया है।
अकेले ही कमरों में जाते थे पार्थ चटर्जी: अर्पिता
अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ में बताया कि जब भी पार्थ चटर्जी दो फ्लैटों में जाते थे तो वे अकेले ही बंद कमरों में प्रवेश करते थे। अधिकारियों ने कहा कि जब उन्होंने उससे अपनी अन्य संपत्तियों का खुलासा करने के लिए कहा तो वह बार-बार टूट गई और खुद को निर्दोष बताने लगी। दरअसल क्लब टाउन हाइट्स में, अर्पिता के पास दो फ्लैट हैं, जहां पर लगे नोटिस बोर्ड में इसको लेकर कुल 11,000 रुपये के रखरखाव का पैसा भी बकाया है।
अलमारी खोलते ही गिरने लगे थे नोटों के बंडल
अधिकारियों ने कहा कि एक बार जब उन्होंने फ्लैट 8ए में छापेमारी की और बेडरूम का ताला तोड़ा, तो सीलबंद लिफाफों में 2,000 रुपये और 500 रुपये के बंडल, प्लास्टिक के पैकेट और बोरे अलमारी से बाहर गिर गए। ईडी के सूत्रों ने कहा कि अटैच्ड वॉशरूम की मचान में भी नकदी के ढेर मिले हैं।