सरकारी उपक्रमों के विनिवेशीकरण-निजीकरण के विरोध में बीएमएस करेगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन

भोपाल

आगामी 17 नवंबर 2022 को भारत सरकार कि सरकारी उपक्रमों के निजीकरण विनिवेशिकरण कि नीती के विरोध में राष्ट्र व्यापी आंदोलन एवं प्रदर्शन दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर किया जाना प्रस्तावित है यह प्रदर्शन एतिहासिक और निर्णायक हो और केंद्र सरकार हर हाल में सरकारी उपक्रम विरोधी नीती को छोड़ें इसके लिये समाज और बीएमएस कार्यकर्ताओं के बीच व्रहत जनजागरण अभियान चलाया जाएगा ।

देश भर में छ: जगह कन्वेंशन आयोजित करना प्रस्तावित है जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात,गोवा, महाराष्ट्र और विदर्भ शामिल हैं इन राज्यों का कन्वेंशन भोपाल स्थित बीएचईएल के हेवु भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय जुमड़े भवन महात्मा गांधी चौराहा पर आगामी दिनांक 31 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा जिसमें इन राज्यों में स्थित भेल, एनएमडीसी, एनटीपीसी,कोल, नॉनकोल, ऑरर्डिनेन्स, रेल्वे, पोस्टल, मिन्ट, बैंक, एलआईसी जैसे सरकारी उपक्रमों में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जो कन्वेंशन के बाद अपने अपने विभागों में जाकर वहां के कार्यकर्ता आगामी 17 नवंबर को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे और राष्ट्र्र व्यापी आंदोलन सफल हो इस हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे।

यह अखिल भारतीय स्तर का कन्वेंशन कार्यक्रम युनियन कार्यालय पर सफलता पूर्वक आयोजित हो सके इसके लिए पूर्व नियोजन हेतु कार्यकर्ताओं कि बैठक आयोजित कि गई । इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री रामनाथ गणेसे ,विनोद रिझारिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ,विजय कठैत अध्यक्ष हेवु बीएमएस युनियन, कमलेश नागपुरे महामंत्री हेवु बीएमएस एवं विभाग प्रमुख भोपाल रायसेन, विनोद विसे जीपीएस ईएनसी उपमहामंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी ने एक प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता में जानकारी दी ।

About bheldn

Check Also

मां नर्मदा जी के तट पर अस्थियों का किया विसर्जन

भोपाल। श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट भोपाल सुभाष नगर के संरक्षण में संस्कार सेवा समिति …