कंगाल पाकिस्तान को महंगा पड़ा आतंकियों को पालना, चीन को देगा 1.15 करोड़ डॉलर का मुआवजा

इस्लामाबाद

पाकिस्तान ने 36 चीनी नागरिकों को 1.15 करोड़ डॉलर (91 करोड़ 30 लाख रुपये) से अधिक का मुआवजा देने का फैसला किया है । अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ी पनबिजली परियोजना पर काम रहे ये सभी लोग पिछले साल एक आतंकवादी हमले में हताहत हो गये थे। गुरुवार को वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति की बैठक हुई थी जिसमें क्षतिपूर्ति की रकम पर निर्णय लिया गया। इस आत्मघाती हमले में 10 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी तथा 26 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। मारे गये लोगों में ज्यादातर इंजीनियर थे।

पिछले साल 13 अगस्त को हुआ था आत्मघाती हमला
डॉन अखबार के अनुसार, समिति ने पिछले साल दासू पनबिजली परियोजना स्थल के समीप आत्मघाती बम हमले में हताहत हुए चीनी नागरिकों के लिए 1.16 करोड़ डॉलर के सद्भावना मुआवजे को मंजूरी दी। पिछले साल 13 अगस्त को खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तां जिले में दासू पनबिजली परियोजना स्थल पर चीनी कर्मियों को लेकर जा रही एक बस पर आत्मघाती हमला किया गया था। हमला इतना घातक था कि बस सड़क से लुढ़कर खाई में गिर गई थी।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था हमले का आरोप
पाकिस्तान ने दासू में चीनी इंजीनियरों पर हुए आत्मघाती हमले का आरोप भारत पर लगाया था। पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि खैबर पख्तूनख्वा के दासू हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट में काम करने वाले चीनी इंजीनियरों की बस पर हुए हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ है। चीन ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान से कड़ी नाराजगी जताई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि चीन को मनाने के लिए शाह मदमूद कुरैशी और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को बीजिंग जाना पड़ा था।

पाकिस्तान ने की थी लीपापोती की कोशिश
पाकिस्तान ने शुरुआत में इस आतंकी हमले को छिपाने की कोशिश की थी। हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया था कि बस के खाई गिरने से पहले एक विस्फोट हुआ था। बाद में बताया गया कि बस किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण बस गिरी और गैस रिसाव के कारण बाद में विस्फोट हुआ। जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान की जांच पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपनी टीम भेजी थी।

About bheldn

Check Also

बच के रहना रे बाबा… इजरायल की वो खतरनाक साइबर वारफेयर यूनिट, जिसने लेबनान में हिजबुल्लाह के होश उड़ाए

तेल अवीव लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों में कोहराम मचा हुआ है। पिछले दो दिनों से …