भारत के श्रीलंका-पाकिस्तान जैसे नहीं होंगे हालात, RBI के पूर्व गवर्नर ने बताई वजह

नई दिल्ली

देश को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये बात भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कही है। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में अच्छा काम किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजन के हवाले से कहा-हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। रिजर्व बैंक ने इसमें अच्छा काम किया है। हमारी समस्या श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी नहीं है। हमारे विदेशी कर्ज भी कम हैं।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में महंगाई है। आरबीआई ब्याज दरें बढ़ा रहा है जिससे महंगाई कम करने में मदद मिलेगी। सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य और ईंधन में है। रघुराम राजन के मुताबिक दुनिया में खाद्य मुद्रास्फीति कम हो रही है और यह आने वाले दिनों में भारत में भी घटेगी।

कितना है विदेशी मुद्रा भंडार: आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए भारत का विदेशी मुद्रा (विदेशी मुद्रा) भंडार 571.56 बिलियन डॉलर था। इस सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.152 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।

श्रीलंका-पाकिस्तान का हाल: दोनों देश में महंगाई चरम पर है। जुलाई में श्रीलंका की खुदरा महंगाई दर 61 फीसदी के करीब रही है। अब देश में इमरजेंसी के हालात हैं। पाकिस्तान की बात करें तो राजनीतिक अशांति से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। इस वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी पस्त है।

About bheldn

Check Also

12 लाख तक की कमाई पर कोई TAX नहीं, प्लान के पीछे ये खेल… जानिए कैसे घूमेगा पैसा?

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत …