नई दिल्ली,
पिछले आठ साल में देश में कितने लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं, मोदी सरकार ने इस बारे में पिछले हफ्ते संसद में बताया. सरकार के अनुसार, पिछले आठ वर्षों में स्थायी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले में से सिर्फ 0.3 फीसदी लोगों की ही स्थायी सरकारी नौकरी मिली है. ये आंकड़े देश में बेरोजगारी के संकट को उजागर कर रहे हैं. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि 2014 से 2022 के दौरान केंद्र सरकार ने कितने लोगों को नौकरी दी है.
कितने लोगों को मिली नौकरी
जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि पिछले आठ वर्षों (2014 से 2022) की अवधि में सरकारी नौकरी के लिए कुल 22.05 करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया. इनमें से केवल 7,22,311 लोगों की नियुक्ति हुई है. उन्होंने एक लिखित जवाब में कहा कि साल 2014-15 से लेकर 2021-22 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 22,05,99,238 एप्लिकेशन में से 7,22,311 कैंडिडेट्स की भर्ती की गई.
सरकार ने उठाए कई कदम
राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सदन में कहा कि रोजगार सृजन के साथ रोजगार क्षमता में सुधार सरकार की प्राथमिकता है. इसके अनुसार भारत सरकार ने देश में रोजगार पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं. मंत्री ने कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, जिनका उद्देश्य रोजगार पैदा करना और बेहतर व्यवसाय लाने में मदद करना है. लोकसभा में ए रेवंत रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी.
साल आवेदन
2014-15 2,32,22,083
2015-16 2,95,51,844
2016-17 3,94,76,878
2017-18 3,94,76,878
2018-19 5,09,36,479
2019-20 1,78,39,752
2020-21 1,80,01,469
2021-22 1,86,71,121
सबसे अधिक आवेदन
5,09,36,479 लोगों ने सरकरी नौकरी के लिए आवेदन किया. इनमें से सिर्फ 38,100 लोगों को नौकरी मिली. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले आठ सालों में जिस साल सबसे अधिक लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया, उसी साल सबसे कम नियुक्ति हुई है.
साल नियुक्ति
2014-15 1,30,423
2015-16 1,11,807
2016-17 1,01,333
2017-18 76,147
2018-19 38,100
2019-20 1,47,096
2020-21 78,555
2021-22 38,850
सबसे अधिक नौकरी मिली
पिछले आठ साल के दौरान साल 2019-20 में सबसे अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. इस वर्ष कुल 1,47,096 लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है. जिस वर्ष नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, उस साल यानी 2014-15 में कुल 2,32,22,083 आवेदन सरकारी नौकरी के लिए आए. इनमें से कुल 1,30,423 लोगों को नौकरी मिली थी.