भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर दिल्ली चलो आंदोलन की रूप रेखा तैयार

-संघ के यूनियन कार्यालय में बैठक

भोपाल

रविवार को हेवु बीएमएस यूनियन आफिस में केन्द्र भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर मध्य क्षेत्र के कन्वेंशन का सफल आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भारतीय मजदूर संजय सिंह ने आजादी से आज तक देश पर आए हर अच्छे बुरे समय में सरकारी और पब्लिक सेक्टर कि महती भूमिका पर प्रकाश डाला वहीं प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले ने बताया कि किस तरह केन्द्र सरकार सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों को राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत देश और समाज के बीच झूठा बदनाम कर निजीकरण कि और धकेलना चाहती है आगामी 17 नवम्बर को भारतीय मजदूर संघ वर्तमान केन्द्र सरकार कि हर मजदूर विरोधी नीती को विफल कर देगा।

मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मंत्री रामनाथ गणेशे ने कहा कि सरकार संघ के बेनर तले अखिल भारतीय स्तर पर पब्लिक सेक्टर/सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों कि एक हो रही शक्ति से घबरा गई है और इस शक्ति को कमजोर करने के उद्देश्य से पब्लिक सेक्टर को चार अलग-अलग सेक्टर में बांटकर दो धारी तलवार कि भूमिका अपनाकर पब्लिक सेक्टर को ही एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर शक्ति को तोडऩा चाहती है भारतीय मजदूर संघ को केन्द्र सरकार की चाल अच्छे से समझ गई है ।

प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों से उन्होंने आव्हान किया कि आज कि समस्त विषय सामग्री को आत्मसात कर अपने अपने विभागों एवं समाज में हर संभव प्रचार माध्यमों से प्रचार करे और आगामी 17 नवंबर को दिल्ली में तय लक्ष्य से दो गुणा सरकारी कर्मचारी दिल्ली पहुंचे और सरकार को झुकाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ल ने भी विषय रखा प्रदेश कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा , संयुक्त महामंत्री अरविंद मिश्रा मध्य प्रदेश, विनोद रिझारिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,बीके पथोरिया डाक विभाग,के साथ मध्य क्षेत्र से आये विभिन्न पदाधिकारियों ने भी विषय रखा। साथ ही कार्यक्रम के प्रारंभ में हेवु भारतीय मजदूर संघ भेल के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने स्वागत भाषण दिया और भेल में बढ़ रही भारतीय मजदूर संघ कि शक्ति से अवगत कराया साथ ही पीएसईएनसी के उपमहामंत्री विनोद वीसे और अनुप कुमार धामने ने मंच संचालन किया ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …