मुश्किल में गाढ़े हुए रिश्ते! संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, भावुक हुआ परिवार

मुंबई

पात्रा चॉल स्कैम मामले में गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर उद्धव ठाकरे पहुंचे हैं। उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेता के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की है। वह सोमवार को दोपहर भांडुप स्थित संजय राउत के बंगले मैत्री पहुंचे और परिजनों से बात की है। इस तरह उद्धव ठाकरे ने संदेश दिया है कि मुश्किल वक्त में वह संजय राउत के साथ खड़े हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा है। खासतौर पर ऐसे वक्त में जब शिवसेना दोफाड़ नजर आ रही है, तब अपने समर्थकों को इस तरह साधकर उद्धव ठाकरे ने बड़ा संदेश दिय है। मीडिया रिपोर्ट्स के उद्धव ठाकरे के घर पहुंचने पर संजय राउत के परिजन भावुक नजर आए। उद्धव ठाकरे इस दौरान उनके परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे।

उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के घर पहुंचकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह परिवार के मुखिया के रोल में हैं और सभी की चिंता कर रहे हैं। ईडी ने कल आधी रात को शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 1,200 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाला मामले में 17 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की थी। संजय राउत को ईडी ने जिस वक्त गिरफ्तार किया था, उस समय बेहद नाटकीय माहौल बन गया था। एक तरफ संजय राउत भगवा साफा लहराते हुए निकले तो पत्नी, बेटी और मां से भी बेहद भावुक होकर मिलते दिखे। मां ने तो उन्हें आरती उतार कर विदा किया और बेहद भावुक दिखे संजय राउत ने उन्हें गले लगा लिया।

संजय राउत ने विदाई के दौरान मां के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों की आंखों में आंसू आ गए। जैसे ही उसकी माँ ने आरती की थाली नीचे रखी, राउत ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। उनकी पत्नी वर्षा राउत भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने अपनी पत्नी को गले लगाया और प्रोत्साहित किया। 1 मिनट के इस वीडियो में देखा गया कि राउत परिवार बेहद भावुक हो गया था। बंगले की गैलरी से राउत का परिवार यह सब इमोशनल इवेंट देख रहा था। संजय राउत की मां की आंखों में आंसू थे। राउत की पत्नी वर्षा राउत की आंखों में भी आंसू भर आए। उधर, राउत के भाई विधायक सुनील राउत जोर देकर कह रहे थे कि हमारे घर में एक भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिसमें ईडी ने राउत के खिलाफ कार्रवाई की है।

About bheldn

Check Also

‘तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी’, CM चंद्रबाबू नायडू का जगन रेड्डी पर बड़ा आरोप, YSRCP ने किया पलटवार

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर …