भेल के कस्तूरबा हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों-पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरी दवाओं की कमी

-एचएमएस ने चिकित्सा प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

भोपाल

सोमवार को बीएचईएल की प्रतिनिधि यूनियन हेस्टू एचएमएस के महामंत्री कामरेड अमर सिंह राठौर ने सहयोगी संगठनों के साथ कस्तूरबा हॉस्पिटल के महाप्रबन्धक व चिकित्सा प्रमुख डॉ. अल्पना तिवारी से मुलाकात कर चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा जरूरी दवाओं की कमी की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। डॉ. तिवारी ने विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पर कहा कि पार्टटाइम विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन हुआ था जिनमें से केवल एक ने ज्वॉइन किया है।

उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि आपकी उपरोक्त समस्याओं से भोपाल हेड एवं कॉरपोरेट प्रबंधन को कई बार लिखित में अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल में राजेश चौधरी,एसपी पांडा,सलाउद्दीन खान, राजेन्द्र कुमार,प्रकाश विनवानी,धनराज साहू,भूपेंद्र सिंह, सहयोगी संघठन से सर्वश्री छोटेलाल कोरी, रामनारायण गोंड, पी नेगी, व्हीएस चाहर,जितेंद्र लोहट,मो हाजिक,आदि पदाधिकारी सामिल थे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को

भोपाल। बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 …