जबलपुर
संस्कारधानी जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र स्थित न्यू लाइफ स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर ही आग लगी थी। इसकी वजह से लोगों को अस्पताल से निकाला नहीं जा सकता है। शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई थी। लपटें इतनी तेज थी कि कमरे में फंसे लोगों को निकलना मुश्किल थी। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अभी कोई सामने नहीं आया है।
अचानक लगी भीषण आग
अस्पताल की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसे देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह ज्यादा बड़ी नहीं थी। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अस्पताल में फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी। अपने मरीजों को निकालने में कई परिजन भी झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि बाहर से लोग अंदर नहीं जा सके।
हर तरफ मच गई चीख पुकार
आग लगते ही हर तरफ चीख पुकार मच गई थी। आसपास के दुकानों को खाली करा दिया गया था। आग को देखकर लग रहा था कि आसपास के दुकानों और घरों को भी अपने चपेट में ले सकती है। बताया जा रहा है कि अस्पताल से निकलने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। ऐसे में लोगों को ज्यादा मदद नहीं पहुंच पाई।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि आग अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। बताया जा रहा है कि जनरेटर रूम के करीब चिंगारी भड़की थी। देखते ही देखते यह विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि केमिकल की वजहों से आग ने इतना विकराल रूप धारण किया है।
अस्पताल से कूदते दिखे लोग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया है कि कई लोग अस्पताल में आग लगने के बाद कूदते नजर आए हैं। इस दौरान कई लोगों को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल का निर्माण कोरोना काल के दौरान हुआ है। सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं किया गया है। प्रशासन की तरफ से अब जांच के आदेश दिए गए हैं। जबलपुर प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर हैं।
सबकी एक ही पुकार, बचा लो
आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों इधर-उधर भाग रहे थे। सभी लोगों की एक ही पुकार थी कि हमारे मरीजों को बचा लो। कुछ लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अस्पताल में दाखिल हुए और अपने मरीजों को निकाल लाए। इस दौरान वे लोग भी झुलस गए। प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया है।