सिर्फ 6 KG में हो गया खेल… गोल्ड जीतते-जीतते ब्रॉन्ज भी चूका भारतीय, आखिरी मोमेंट पर टूटा दिल

भारत के वेटलिफ्टर अजय सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुषों के 81 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतते दिख रहे थे, लेकिन आखिरी मोमेंट पर वह चौथे स्थर पर फिसल गए और मेडल आते-आते रह गया। यह पूरा खेल सिर्फ 6 किलोग्राम में हुआ। गोल्ड मेडल विनर इंग्लैंड के क्रिस मरे (144 + 181) ने 325 किलोग्राम वजन के साथ रिकॉर्ड बनाया तो ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस (143 + 180) ने 323 किलो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल कनाडा के निकोलस वाकोन (140 + 180) के नाम रहा। उन्होंने 320 किलो वजन उठया, जबकि अजय ने 319 किलो वजन उठाए थे।

भारत के स्टार वेटलिफ्टर ने स्नैच में पहली कोशिश में 137 किलोग्राम भारवर्ग उठाया, जबकि दूसरी कोशिश में 140 और तीसरी कोशिश में 143 किलो वजन उठाते हुए दूसरी पोजिशन पर रहे। यहां ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस ने भी 143 किलोग्राम वजन उठाया था। ये दोनों स्नैच राउंड के बाद बराबरी पर थे। ब्रूस ने यह वजन पहली कोशिश में ही उठाया था, जबकि बाकी के दो प्रयास में वह वजन उठाने में इसफल रहे। दूसरी ओर, इंग्लैंड के क्रिस मरे ने सबसे अधिक 144 किलो वजन उठाया।

25 वर्षीय युवा वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क के पहले अटेम्प्ट में 172 और दूसरे अटेम्प्ट में 176 किलो वजन उठया। वह 319 किलो के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन इंग्लैंड के क्रिस मरे, ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस और कनाडा के निकोलस वाकोन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। आखिरी लिफ्ट में अजय 180 किलो उठाने में फेल रहे, जबकि मरे ने 181 किलो उठाया। वहीं, ब्रूस ने 180 किलो उठाया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इससे पहले कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2019 और 2021 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जबकि कॉमनवेल्थ जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2015, 2016 में गोल्ड, जबकि 2017 में सिल्वर मेडल जीते थे।

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …