नई दिल्ली,
बीते दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भरे ट्रैफिक के बीच सड़क से ईंट हटाते फूड डिलीवर करने वाले एक शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह शख्स यूएई की फूड डिलीवर कंपनी तलाबत (Talabat) का कर्मचारी था, जिसकी पहचान पाकिस्तान के नागरिक अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम के रूप में की गई.इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोजमर्रा की तरह अब्दुल खाना डिलीवर करने अपनी बाइक से जा रहा था. अल कौज की भीड़भाड़ वाली सड़क के बीचोंबाच उसे दो ईंटें दिखाई दीं. वह बाइक से उतरा और उन ईंटों को सड़क से उठाकर एक तरफ कर दिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद अब्दुल (27) को हर तरफ सराहा जा रहा था. यूएई के क्राउन प्रिंस ने अब्दुल को फोन कर इस अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की है.दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने अब्दुल का यह वीडियो शेयर कर उनकी सराहना की. क्राउन प्रिंस ने उनके इस वीडियो को शेयर कर इस शख्स के बारे में लोगों से जानना चाहा था. बाद में उन्होंने अपडेट देकर बताया भी था कि इस शख्स का पता चला गया है.
उन्होंने पोस्ट कर कहा, इस भले शख्स की जानकारी मिल गई है. शुक्रिया अब्दुल गफूर, आप दयालु हैं. हम जल्द मिलेंगे.खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब क्राउन प्रिंस ने खुद अब्दुल को फोन कर उसकी सराहना की.क्राउन प्रिंस के फोन करने के बारे में पूछने पर अब्दुल ने कहा, मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. मैंने जो किया, उसके लिए दुबई क्राउन प्रिंस ने उसके लिए मुझे शुक्रिया कहा. क्राउन प्रिंस ने कहा कि अभी वह देश से बाहर हैं लेकिन उन्होंने वादा किया है, जब वह लौटेंगे तो जरूर मिलेंगे.
अब्दुल के इस नेक काम के बाद वह यूएई में हीरो बन गए हैं लेकिन इस घटना पर वह कहते हैं, मैंने बीच सड़क पर वे ईंटे देखीं लेकिन इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं. मैं रेड लाइट पर इंतजार कर रहा था कि तभी एक टैक्सी उन ईंटों के ऊपर से गुजरी और उस टैक्सी के ड्राइवर का कंट्रोल लगभग डगमगा गया. तब मैंने महसूस किया कि इन ईंटो की वजह से कोई बड़ी घटना हो सकती है.
अब्दुल ने बताया, सच कहूं तो मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं कोई बड़ा काम कर रहा हूं. मैं बस चाहता था कि किसी को चोट नहीं लगे. अगर इससे हमारे किसी डिलीवरी मैन को टक्कर लगती तो उसकी मौत भी हो सकती थी इसलिए मैंने तुरंत उन ईंटों को वहां से हटा दिया. इस वीडियो के वायरल होने और हर तरफ से अब्दुल को मिल रही वाहवाही के बाद तलाबत ने उन्हें इनाम में एक फ्लाइट टिकट दी है ताकि वह पाकिस्तान में अपने घर जाकर अपने बेटे के साथ समय बिता सकें.
अब्दुल का कहना है कि वह अपने बेटे को बहुत याद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से अपने बेटे से नहीं मिले हैं.तलाबत यूएई ने इसे दिल छूने वाली घटना बताया. कंपनी ने कहा, जब लोग इस तरह की घटनाओं को अपने कैमरे में कैद करते हैं तो हम इसकी सराहना करते हैं क्योंकि इससे हमें उन राइडर्स को पहचानने में मदद मिलती है जो अच्छे कामों के जरिए समुदाय को सुर्खियों में लाते हैं.
उन्होंने कहा, इस तरह के वीडियो हमें प्रभावित करते हैं और कुछ सकारात्मक बदलाव भी लाते हैं. हमारी सड़कों की सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है और सड़क से उन भारी कंक्रीट ईंटों को हटाकर अब्दुल गफूर ने जो काम किया है, हमें उस पर गर्व है क्योंकि यह दूसरे राइडर्स और लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है. हमें उन पर गर्व है कि वह हमारी टीम का हिस्सा हैं और हमें उम्मीद है कि उनका परिवार भी उन पर इसी तरह गर्व महसूस करेगा.