आंध्र प्रदेशः केमिकल कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से हड़कंप, 50 महिलाएं बीमार

अच्युतपुरम ,

आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में एक केमिकल कंपनी में गैस लीक होने का मामला सामने आया है. गैस लीक होने से करीब 50 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया.जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से कंपनी के महिला कर्मचारियों को उल्टियां होने लगीं. साथ ही घबराहट की समस्या महसूस होने लगी. बताया जा रहा है कि कुछ महिला कर्मचारी बेहोश भी हो गईं. केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस केमिकल फैक्ट्री पहुंच गई.

अंकापल्ले इंस्पेक्टर के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8 बजे कर्मचारी कैंटीन गए थे. जब वे काम पर वापस आए, तब तक कुछ महिला कर्मचारियों को उल्टियां होने लगीं. करीब 50 महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस के मुताबिक अभी भी जहरीली गैस की गंध महसूस की जा रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों से गैस लीक हुई है.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …