एक्सीडेंट में दीया मिर्जा की 25 साल की भांजी की मौत, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जान…

दीया मिर्जा और उनके परिवार के लिए ये पल बेहद मुश्किल हैं. दीया मिर्जा की भांजी का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. तान्या की उम्र सिर्फ 25 साल थी. एक्ट्रेस ने अपनी भांजी का फोटो शेयर करके फैंस को उनके निधन की दुखद खबर दी है.

दीया मिर्जा ने अपनी भांजी की फोटो को शेयर करके उनकी याद में एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. दीया मिर्जा ने भतीजी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी भांजी, मेरी बच्ची, मेरी जान. इस दुनिया को छोड़कर चली गई. मेरी डार्लिंग आप जहां भी हैं आपको शांति और प्यार मिले. आपने हमेशा हमारे दिलों को खुश किया है. ओम शांति.

कार एक्सीडेंट में हुई तान्या की मौत
दीया मिर्जा की भांजी तान्या काकड़े का निधन कार एक्सीडेंट में हुआ है. तान्या कांग्रेस नेता फिरोज खान की बेटी हैं. तान्या की उम्र महज 25 साल थी और इतनी कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

तान्या का कार एक्सीडेंट Shamshabad एयरपोर्ट रोड पर हुआ है. वे अपने दोस्तों संग I-20 कार में घर लौट रही थीं. रिपोर्ट्स में पहले बताया गया कि तान्या की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट के वक्त कार में मौजूद बाकी दो लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्हें उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

शमशाबाद के ACP के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 12:05 बजे एक I-20 कार शमशाबाद रोड पर डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेंट में तान्या को सिर पर गंभीर चोट आई. तान्या को तुरंत ही स्मानिया जनरल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ड्राइवर का नाम अली मिर्जा बताया जा रहा है. बाकी कार में मौजूद लड़की को हल्की चोट आई है, उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

दीया मिर्जा को इंस्पिरेशन मानती थीं तान्या
तान्या एक ब्यूटीशियन के तौर पर काम करती थीं. तान्या ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने काम के लिए दीया मिर्जा को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं. तान्या ने कहा था- मैं अपनी जिंदगी में मौजूद सभी स्ट्रॉन्ग महिलाओं को देखते हुए और उनसे सीखते हुए बड़ी हुई हूं. मेरी मां, मेरी नानी, दीपा दादी और मेरी मासी दीया मिर्जा.

About bheldn

Check Also

क्या सच में भोला और शंकर थे आतंकियों के नाम? IC 814 वेब सीरीज से कितनी अलग है सच्चाई

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ का सोशल मीडिया पर …