आकंड़ों के साथ राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, कहा- इन्हें महंगाई कैसे दिखेगी…

नई दिल्ली,

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अमृतकाल के जश्न में मगन भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि, देश में महंगाई है ही नहीं. राहुल ने आगे लिखा कि ख़ैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांध कर, ‘मित्रों’ को ‘Free Fund’ में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं.’

राहुल गांधी के ट्वीट में केंद्र सरकार द्वारा देश की संपत्ति बेचे जाने की बात कही है. एक दिन पहले ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई को लेकर सरकार का पक्ष रखा था. निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है. सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए और सरकार इसमें कामयाबी रही है. भारत की तुलना पाकिस्तान, बांग्लादेश से ना की जाए.राहुल गांधी के ट्वीट में साल 2019 से साल 2022 के बीच बढ़ी महंगाई की सूची भी है. जिसमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित खाद्य पदार्थों के पुरानी और नई कीमत के बताई गई है. साथ ही कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है यह भी बताया है.

‘खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है’
राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाह के हर फ़रमान से जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है. आपके लिए मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे. आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए ये आप अच्छे से जानते हैं. क्योंकि सरकार की हर ग़लत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है.

राहुल ने कहा कि इस मॉनसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे. लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ़्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं.

उन्होंने कहा कि देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा. लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपये फूंक रही है. महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी की आय पर सीधा प्रहार है. आज की वास्तविकता ये है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है. ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है. ये डरपोक हैं. आपकी ताकत और एकता से डरते हैं. इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं. अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएँगे. मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे.

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …