हाजीपुर,
बिहार के हाजीपुर में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक हाइवे के किनारे लाइन होटल में घुस गया. बुधवार को हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह हादसा तब हुआ, जब सड़क किनारे एक होटल में बैठे कुछ लोग खाना खा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक हाइवे छोड़ होटल में जा घुसा. हादसे में मौके पर ही आठ लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक लखेंद्र रौशन भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. घायलों का इलाज प्राथमिक हॉस्पिटल पातेपुर में हो रहा है. सिविल सर्जन से बात हुई है. घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी.