बेगूसराय वालों के लिए मायूसी वाली खबर, केंद्र ने कहा- फिलहाल यहां एयरपोर्ट की कोई योजना नहीं

बेगूसराय

क्या आप बेगूसराय के रहने वाले हैं… या आपका नानीघर, ससुराल वहां है और आप दिल्ली या किसी बड़े शहर में रहते हैं तो ये खबर आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। अगर आप ये कामना कर रहे हैं कि जल्दी ही बेगूसराय का भी एयरपोर्ट होगा और आप अपने घर, नानीघर या ससुराल प्लेन से जाएंगे तो फिलहाल इस ख्याल को भूल जाइए।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह ने राज्यसभा में सांसद राकेश सिन्हा की ओर से उठाए गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा है कि बेगूसराय हवाई पट्टी उड़ान योजना के तहत असेवित हवाई अड्डों की अस्थायी सूची में उपलब्ध है। योजना के तहत बोली के चार दौर पूरे होने तक बेगूसराय को जोड़ने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

ये था सांसद राकेश सिन्हा का सवाल
सांसद आरके सिन्हा ने जानना चाहा था कि क्या बेगूसराय हवाई पट्टी को उड़ान योजना के तहत शामिल करना सरकार की योजना में है। क्योंकि नई औद्योगिक इकाइयों और व्यवसायों को बेगूसराय में एक हल्के हवाई अड्डे की आवश्यकता है। वीके सिंह ने अपने जवाब में कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस)-उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) एक बाजार संचालित योजना है। इच्छुक एयरलाइंस, विशेष मार्गों पर मांग के आकलन पर, बोली के समय अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करती हैं।

ये था केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री का जवाब
सांसद के इस सवाल के जवाब में कि क्या सरकार मौजूदा हवाई अड्डे में सुधार करेगी या बेगूसराय में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए नए स्थानों की जांच करेगी? मंत्री ने कहा कि केवल वे ही अनारक्षित या कम सेवा वाली हवाई पट्टियां उन्नयन और विकास के लिए पात्र हैं जो उड़ान के सम्मानित मार्गों वाली योजना में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की नीति के अनुसार संबंधित राज्य सरकार या हवाईअड्डा संचालक को उपयुक्त स्थलों की पहचान करनी होगी।

क्यों चाहिए बेगूसराय को एयरपोर्ट
साइट की व्यवहार्यता अध्ययन प्राप्त करने के बाद, आवेदन को साइट मंजूरी के साथ-साथ मंत्रालय की संचालन समिति की ओर से अनुमोदन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाता है। संयोग से, आईओसीएल, एनटीपीसी, हिंदुस्तान उद्यमी रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) जैसे प्रमुख उद्योगों और निजी उद्योगों के साथ-साथ संपन्न व्यवसायों के चलते, बेगूसराय के लिए सीधी हवाई संपर्क की मांग पिछले कुछ महीनों के दौरान तेज हुई है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …