भोपाल
भेल क्षेत्र स्थित भवानी नगर में पली-बढ़ी विजय लक्ष्मी ने मिजेस एंड मिस इंडिया 2022 के तीसरे सीजन की फाइनलिस्ट चुनी गईं। नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिली जीत के बाद उन्हें क्रॉउन पहनाकर मिसेज इंडिया गॉर्जियस एंड आयरन लेडी के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि विजन इरा ग्लोबल के तत्वावधान में यह कॉन्टेस्ट दिल्ली के उमराव होटल में आयोजित किया गया।
इस दौरान वी जी मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट्स की फाउंडर और नेशनल डायरेक्टर बिनीता श्रीवास्तव ने विजय लक्ष्मी को क्राउन पहनाया। बीते दिनों अपने भाई महेश राजपूत और उनके परिवार से मिलने भोपाल आईं विजय लक्ष्मी ने प्रेस को दिए साक्षात्कार में यह बात बताई।
5 दिन तक रोजाना 18 घंटे गू्रमिंग
बातचीत में विजय लक्ष्मी ने बताया कि देश-विदेश में हुए ऑनलाइन ऑडिशन के बाद फिनाले के लिए कंटेस्टेंट का चयन हुआ। इसके बाद फाइनलिस्ट को 5 दिन तक रोजाना सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक रूमिंग और ट्रेनिंग सेशन से गुजरना पड़ा। इस दौरान मिस इंडिया एशिया 2019 की विजेता समीक्षा सिंह ने गू्रमिंग के टिप्स दिए। मुंबई के यश शेलार ने कोरियोग्राफी और शो डायरेक्शन किया। लाइफ कोचिंग माहिम ममगैन व मधु पंडित ने दी। इनर वेलनेस कोच बन्या बसुए न्यूट्रीशियन डॉ. वरुण कात्याल, स्माइल पार्टनर डॉ. निदा खातीब का भी विशेष योगदान रहा।