नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी से एक बड़ा सवाल पूछा है. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा- ‘आप’ गुजरात में तेजी से बढ़ रही है. भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेंद्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज है?
बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में AAP इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में देखी जा रही है. यही वजह है कि AAP संयोजक केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद योजनाओं के धरातल पर लाने के दावे कर रहे हैं. केजरीवाल गुजरात में अपना दिल्ली मॉडल भी पेश कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘आप गुजरात में तेजी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है’। दरअसल आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद गदगद है। आप गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर तैयारियां कर रही है। कुछ राज पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर चुनावी रैली की।
सोमनाथ में केजरीवाल ने किया वादा
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सोमनाथ में कहा था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पांच साल के अंदर हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपये महीना भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने दस लाख सरकारी नौकरी निकालने का वादा किया। पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने और सहकारी क्षेत्र की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार बंद करने की बात कही।
‘गुजरात में पेपर लीक होना बहुत बड़ी समस्या’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले पांच साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। दिल्ली में अगले पांच साल में बीस लाख रोजगार देने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। गुजरात में 23 साल के बेरोजगार युवक की आत्महत्या का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि नौकरी न मिलने के चलते युवा इस तरह का कदम उठा रहे है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पेपर लीक होना बहुत बड़ी समस्या है। सरकार बनी तो पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लाएंगे। जो भी माफिया पेपर लीक के पीछे है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सहकारिता के क्षेत्र में भी नौकरी का सिस्टम पारदर्शी करेंगे।
जहरीली शराब के मुद्दे पर गुजरात सरकार को घेरा
आप संयोजक ने कहा कि गुजरात में नशाबंदी है लेकिन मैंने सुना है कि गली-गली में शराब मिलती है, गांव में भी मिलती है, शहर में भी शराब मिलती है। फोन करने पर घर पर शराब पहुंचाई जाती है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि गुजरात में नशाबंदी है, जबकि सचाई यह है कि नकली शराब का हजारों करोड़ रुपये का धंधा है। उन्होंने कहा कि वे गुजरात में पीड़ितों से मिलने गए, लेकिन गुजरात के सीएम अभी तक पीड़ितों से नहीं मिले है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों के सामने दो मॉडल है। एक मॉडल में जहरीली शराब, भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी है। दूसरे मॉडल में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, जनता को उनके हक की मुफ्त सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि ये सारे आज मुझे टीवी पर गाली देंगे कि मैं ‘रेवड़ी बांटता हूं’। केजरीवाल ने कहा कि तुम देश की सारी रेवड़ी अपने दोस्तों, मंत्रियों में बांटते हो, सड़कों के ठेकेदारों में बांटते हो, स्विस बैंक ले जाते हो जबकि मैं सारी रेवड़ी जनता की जेब में डालता हूं।
गुजरात में 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
इससे पहले केजरीवाल ने सूरत में पहली गारंटी का ऐलान किया था. उन्होंने गुजरात में फ्री बिजली देने का वादा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है. ये बड़ी समस्या है. बिजली के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी. पंजाब में तीन महीने में फ्री बिजली दी. ऐसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद फ्री बिजली देंगे.
10 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की
आप ने गुजरात में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची भी जारी कर दी है. गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि वो खुद और पत्रकार से नेता बने इसुदान गढ़वी दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, किसान नेता भीमाभाई चौधरी को दियोदर सीट, सामाजिक कार्यकर्ता जगमाल वाला को सोमनाथ सीट, आदिवासी समुदाय के नेता अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर, किसान नेता सागर रबारी को बेचराजी सीट, दलित नेता वसराम सागठिया को राजकोट ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता राम धडुक को सूरत की कामरेज सीट, व्यापारी नेता शिवलाल बारसिया को राजकोट दक्षिण सीट, सुधीर वाघाणी को गरियाधार सीट, राजेंद्र सोलंकी को बारडोली सीट और ओम प्रकाश तिवारी को अहमदाबाद की नरोडा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
सिंगापुर की इजाजत नहीं मिलने पर भी बोले
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में हुए अच्छे कामों की वजह से सिंगापुर सरकार ने उन्हें बुलाया और यह देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन इन लोगों ने मुझे वहां जाने नहीं दिया। केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि जैसे सरकारी स्कूल दिल्ली में बनाए हैं, वैसे स्कूल अगर वे अपने किसी राज्य में बनाकर दिखाएं। मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल बनाकर दिखाएं।