सड़क पर हल साल डेढ़ लाख मौतें, पर संसद में इस सवाल पर कट मार गए गडकरी

नई दिल्ली

कारों में छह एयरबैग जरूरी करने का फैसला कब तक होगा? गुरुवार को लोकसभा में भी यह सवाल उठा, हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। गडकरी ने स्वीकार किया कि हर साल देश में करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें डेढ़ लाख तक जानें चली जाती हैं। गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग करीब 800 रुपये का बैठता है, ऐसे में इसे कार कंपनियों के लिए जरूरी करना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन उन्होंने इस पर तारीख नहीं बताई।

लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कारों में एयरबैग्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा, ‘देश में हर साल सड़क हादसों में डेढ़ लाख मौतें होती हैं। सरकार ने यह फैसला किया है कि हर कार में कम से कम छह एयरबैग जरूरी किए जाएंगे। इसके ड्राफ्ट नोटिफिकेशन की तारीख इस साल अक्टूबर की है, लेकिन अभी तक वह जारी नहीं हुआ है।’ उन्होंने गडकरी से जानना चाहा कि यह नोटिफिकेशन कब तक आएगा, जिससे कंपनियों के लिए एयरबैग की पॉलिसी लागू की जा सके।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि देश में हर साल 5 लाख तक सड़क हादसे होते हैं, जिनमें डेढ़ लाख तक जानें चली जाती हैं। गडकरी ने कहा कि अभी तक कार में केवल अगली सीट पर दो एयरबैग जरूरीं हैं। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एयरबैग अनिवार्य नहीं हैं।

उन्होने कहा कि इसी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि कार में जितने लोग होंगे, उतने एयरबैग्स को भी जरूरी किया जाए। गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग की कीमत महज 800 रुपये आती है। हालांकि सरकार कार कंपनियों के लिए यह कब तक जरूरी करने वाली है, इस सवाल का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। गडकरी ने कहा कि यह प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। सरकार जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का प्रयास करेगी।

About bheldn

Check Also

‘असम के होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस बैन’, सीएम हिमंता बिस्वा का ऐलान

नई दिल्ली, असम में बीफ पर बैन लगा दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा …