लखनऊ
रंगदारी मांगने के मामले में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा मिर्जापुर की कोर्ट में पेश हुए। भदोही में उनके बेटे विष्णु मिश्रा की रिमांड के दौरान पूछताछ में मिले AK- 47 और कारतूस मामले में पूर्व विधायक ने बड़ा बयान दिया है। विजय मिश्रा ने कहा कि मुझे पहले से असलहों की जानकारी थी। एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पड़े पेट्रोल पंप पर अवैध असलहा रखवाया है। विधायक सुशील सिंह ने मुझे कुछ माह पूर्व ही दे दी थी जानकारी। अभी 3 AK-47 और 9 mm पिस्टल और ग्रेनेड और दिखाने की पुलिस की तैयारी है। विजय मिश्रा ने कहा कि पहले मेरे साथ यही अवैध असलहे दिखाने की साजिश थी। मुझे नहीं फंसाया तो मेरे बेटे को इसमें लपेटा है। विजय मिश्रा ने कहा कि 6 महीने से पेट्रोल पंप बंद था, मैंने इसकी सूचना अदालत को लिखित रूप से दिया था।