अक्षय को भाया इंदौर का खाना, बहनों के लिए भी पैक कराई मिठाई, रवाना हुए मुंबई

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के लिए जमकर प्रोमोशन कर रहे हैं. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं जिसकी 4 बहनें हैं. चारों बहनों की शादी की जिम्मेदारी अक्षय के किरदार पर ही है और इसके लिए वो बहुत मेहनत और भागदौड़ कर रहा है.

‘रक्षा बंधन’ के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया और फिल्म का पारिवारिक फील लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लेकिन अक्षय के सामने सबसे बड़ी चुनौती आमिर खान हैं. आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी अक्षय की फिल्म के साथ ही 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ की तुलना में अक्षय की फिल्म थोड़ी छोटी है और उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. ऐसे में ‘रक्षा बंधन’ के प्रोमोशन में अक्षय पूरे जी जान से जुटे हैं. इसी सिलसिले में वो हाल ही में मध्यप्रदेश में इंदौर पहुंचे थे.

अक्षय को भाया इंदौर का खाना
इंस्टाग्राम पर अक्षय ने एक नया पोस्ट शेयर किया है जो बताता है कि उन्हें इंदौर बहुत पसंद आया है. इस फोटो में अक्षय एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. शर्ट पैंट के ऊपर एक हाफ स्वेटर पहने हुए अक्षय ने हाथ में दो थैले पकड़े हुए हैं. थैले देखने पर पता चल रहा है कि ये एक स्वीट हाउस से हैं और शायद इनमें मिठाई है. अपनी पोस्ट में भी अक्षय ने इंदौर में खाने के कल्चर की तारीफ की.

फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इंदौर, खाने के सभी सुझावों के लिए आपका शुक्रिया. एक बात पक्की है कि इंदौरी लोगों को अपने खाने से बहुत प्यार है, अब थोड़ा सा अपनी बहनों के लिए ले जा रहा हूं.” दो थैले मिठाई के साथ नजर आ रहे अक्षय की वापसी से उनकी बहनें भी खुश हो जाएंगी.

बहन को याद कर इमोशनल हुए अक्षय
अक्षय हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ पर भी अपनी फिल्म प्रोमोट करने के लिए पहुंचे थे. इस शो पर अक्षय को अपनी बहन अलका भाटिया से एक खास मैसेज मिला जिसे देखकर वो बहुत इमोशनल हो गए. शो में स्क्रीन पर अक्षय और उनकी बहन की तस्वीरों का एक मोंटाज प्ले हुआ.

इस बेहद प्यारे वीडियो के साथ अलका ने अपने भाई के नाम एक मैसेज भी भेजा था जिसमें वो बोल रही हैं, ‘किसी से बात करते हुए मुझे याद आया कि राखी का त्यौहार 11 अगस्त को है. तुम अच्छे-बुरे हर समय में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.” उन्होंने आगे कहा, ‘दोस्त, भाई, बाप, सारे रोल निभाए तूने.’ ये बात सुनकर अक्षय बहुत इमोशनल हो गए और रो पड़े.

‘रक्षा बंधन’ में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं. उनकी बहनों के किरदार में सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि आमिर की फिल्म के सामने ‘रक्षा बंधन’ को लोग कितना पसंद करते हैं.

About bheldn

Check Also

दिलजीत दोसांझ का शो आयोजित करवाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, इंदौर नगर निगम दर्ज करवाएगा FIR

इंदौर , इंदौर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो ने प्रशंसकों को भले ही खूब …