भेल भोपाल ने सबसे बड़ा पांच करोड़ की कीमत का रेटिंग स्टेशन ट्रांसफार्मर बनाया

-नेशनल हाई पावर टेस्टिंग लैब बीना में परीक्षण में पास

भोपाल

ट्रांसफार्मर की दुनिया में नाम कमाने वाला भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल कारखाने एक और नई उपलब्धि हासिल की है । उसने पहले प्रयास में ही परीक्षण के दौरान ट्रांसफार्मर पास होने में सफलता प्राप्त की है । सूत्रों के मुताबिक भेल भोपाल कारखाने में पांच करोड़ की लागत से 144 एमवीए, 420 केवी ट्रांसफार्मर का निर्माण किया गया । यह ट्रांसफार्मर ग्राहक पीयूवीएनएल के लिये बनाया है । इससे हाल ही में बीएचईएल ने नेशनल हाई पावर टेस्टिंग लैब (एनएचपीटीएल) बीना में 144 एमवीए, 420 केवी के शॉर्ट सर्किट टेस्टेड स्टेशन ट्रांसफार्मर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

सबसे बड़ा रेटिंग स्टेशन ट्रांसफार्मर बीएचईएल द्वारा पहले प्रयास में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया । विभाग में इस बात की खुशी की लहर है की पहली बार में यह ट्रांसफार्मर पास हो गया । भोपाल कारखाने वापसी के बाद यह ग्राहक पीयूवीएनएल को भेजा जायेगा । भेल प्रवक्ता शरीफ खान का कहना है कि इस संबंध में विभाग के पास कोई अधिकृत जानकारी नहीं है ।

About bheldn

Check Also

धूमधाम से मनाया एसएमएस नेता का जन्मदिन

भोपाल। यूनियन के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर यूनियन के …